गांधी परिवार राजस्थान में दूरबीन से सिर्फ टाईगर देखने आता है : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि गांधी परिवार राजस्थान में दूरबीन से सिर्फ टाईगर देखने और किसानों की जमींने हडपने आता है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ जनहित और विकास को देखते है।

जोशी ने चित्तौडगढ़ और डूंगरपुर में प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा को राजस्थान में गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की नीति दिखाई नहीं देती, एक धर्म के त्यौंहारों को मनाने के लिए पूरी छूट दी जाती है और हिन्दू त्यौंहारों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। धर्म की राजनीति कांग्रेस करती है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को लेकर काम करती है।

उन्होंने कहा कांग्रेस ने जनता से सिर्फ झूठे वादे किए जबकि भाजपा ने जो कहा वह किया। केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, जन-धन, आयुष्मान भारत, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, मुद्रा और बीमा योजनाओं जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से करोड़ों देशवासियों का जीवन खुशहाल किया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे करके सरकार बनाई और सत्ता में आने के बाद अंर्तकलह और कुर्सी की लड़ाई के चलते जनता को किसी प्रकार की राहत नहीं पहुंचाई। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, भ्रष्टाचार चरम पर है, सबसे महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। अब चुनाव के समय फिर से बडे बडे वादे करके प्रदेश की भोली भाली जनता को गुमराह कर रहें है।

जोशी ने दावा करते हुए कहा कि जनता ने प्रदेश से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है, इसलिए चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस को दूरबीन लगाकर अपने विधायक ढूंढने पडेंगे।