सेवा भारती के श्रीराम जानकी विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

पुष्कर। तीर्थ राज पुष्कर मंगलवार को भड़ली नवमीं के अबूझ सावे पर 13 जोड़ों के परिणय सूत्र में बंधने का गवाह बना। वैष्णव धर्मशाला में सेवा भारती समिति अजमेर की ओर से श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।

संयोजक विकास पाराशर ने बताया कि सुबह पुष्कर के पुराना रंग जी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकाली गई जो धार्मिक नगरी पुष्कर के विभिन्न मार्गों वराह घाट, माहेश्वरी भवन, खंडेलवाल धर्मशाला से होती हुई वैष्णव धर्मशाला पहुंची। मार्ग में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर विशाल बारात का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 13 युगलों ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच सात फेरे लिए। सेवा भारती का पुष्कर में आयोजित होने वाला अजमेर जिले का चौथा विवाह सम्मेलन है। इससे पहले जिले में सेवा भारती 53 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवा चुकी है। अब तक आयोजित कुल 4 सम्मेलन में कुल 66 सर्व हिन्दू समाज के जोड़े परिणय सूत्र में बंध चुके हैं।

सम्मेलन में पूर्वाहन 11.30 बजे तोरण की रस्म हुई, इसके बाद 12.30 बजे वर वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। दोपहर 1 बजे पाणिग्रहण संस्कार आरंभ हुआ। संत-महात्माओं के सान्निध्य में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।

सेवा भारती के प्रांतीय आपदा प्रबंध प्रमुख मोहन लाल खंड़ेलवाल ने बताया कि सम्मेलन में अतिथि रूप में पधारे संत-महात्माओं ने नव-दंपतियों को आशीर्वाद दिया। सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने बताया कि सम्मेलन में ऐसे युवक-युवतियों का विवाह कराया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा विवाह का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।

इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री गोविंद कुमार, संयोजक विकास पाराशर, पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, बालकिशन पाराशर, कैलाश रैंबो, विष्णु शर्मा, निर्मला चौधरी, नेहरू पंडित, सीमा पाराशर, पुष्पा पाराशर, कलावती पाराशर सहित सेवा भारती और संघ के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिले में 53 और राजस्थान में 3 हजार 341 जोड़ों का कराया विवाह

संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने बताया कि सेवा भारती की ओर से बीते 13 सालों से प्रदेश के सभी जिलों में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 3 हजार 341 तथा अजमेर जिलें में 53 जोड़ों का विवाह कराया गया है।