कोटा में शिव बारात में करंट फैलने से करीब डेढ़ दर्जन बच्चे झुलसे

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को निकाली जा रही शिव बारात में करंट फैल जाने से करीब डेढ़ दर्जन बच्चे झुलस गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र में सगतपुरा में शिव बारात निकाली जा रही थी और इसमें कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे। इस दौरान पाइप वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और शिव बारात में करंट फैल गया। घायल बच्चों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

कोटा विद्युत हादसे की होगी विस्तृत जांच : भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा जिले में हुए विद्युत हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं और कहा है कि इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।शर्मा ने प्रशासन को घायल बच्चों को तुरंत सहायता प्रदान करने और हादसे में घायल बच्चों को सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि बच्चों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की वे आवश्यक सभी कार्यवाही करें जिससे भविष्य में ऐसा दुःखद हादसा पुनः घटित ना हो।

करंट हादसे के मामले की विभागीय जांच के निर्देश

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को कोटा के सकतपुरा में करंट की चपेट में आने से बच्चों के झुलसने के मामले की विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नागर कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बच्चों के बेहतर उपचार एवं देखभाल के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जा रही थी कि इसी दौरान उनके हाथों में लिए झंड़ों का पाइप बिजली के तारों के संपर्क में आने से यह हादसा हो गया।