14वीं अंतरमण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘अनुगूंज’ का आयोजन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज उत्तर पश्चिमी रेलवे की 14वीं अंतरमण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2023 ‘अनुगूंज’ समारोहपूर्वक आयोजित हुई।

अजमेर के कचहरी रोड स्थित रेलवे के आफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोरा ने किया। इस मौके अजमेर रेल मंडल प्रबंधक राजीव धनखड़ भी मौजूद रहे। रेलवे कर्मचारियों एवं उनके बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उदेश्य से अंतरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता अनुगूंज का रंगारंग आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 सितम्बर तक उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था अजमेर मंडल द्वारा कचहरी रोड स्थित ऑफीसर्स क्लब में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, अजमेर सहित चारों मंडलों व वर्कशॉप की टीमें भाग ले रही है।

अनुगूंज प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज एकल नृत्य क्लासिकल में जयपुर मंडल प्रथम एवं जोधपुर मंडल द्वितीय रहा। इसी प्रकार समूह नृत्य क्लासिकल में जयपुर मंडल प्रथम और मुख्यालय जयपुर द्वितीय स्थान पर रहा। लोक नृत्य में बीकानेर मंडल प्रथम एवं मुख्यालय जयपुर द्वितीय स्थान पर रहा। लोक नृत्य समूह में अजमेर मंडल प्रथम एवं बीकानेर मंडल द्वितीय रहा।