भरतपुर में निजी स्लीपर बस डिवाइडर से टकराने से 2 व्यक्तियों की मौत

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -21 स्थित खेड़ली मोड़ चौकी पर आज एक स्लीपर बस के डिवाइडर से टकराने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। करीब 40 सवारियां से भरी यह बस हादसे के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में मृतकों के नाम गौतम निवासी छतरपुर जिला मैनपुरी और वैभव निवासी नोएडा बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ दोनों के शव भुसावर मॉर्च्युरी में रखवाए हैं।

हादसे में घायल रिंकू जाटव (50), निवासी हाथवन्न सुखाबाद फिरोजाबाद, गोलू शर्मा (21) फिरोजाबाद, मुन्ना खां (55) निवासी कासगंज, अजहरुद्दीन खा (42) निवासी जयपुर को हाईवे सेफ्टी एम्बुलेंस की मदद से महुआ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।