गौतम ऋषि मेले में जाते हुए ट्रेक्टर पलटा, जालोर के सियाणा के 3 जनों की मौत

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में अन्दौर और सगलिया के बीच में ट्रैक्टर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगे रेफर किया गया है।

शेष घायलों का उपचार सिरोही मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल जिला चिकित्सालय पहुंच गए। घायलों में करीब 10 बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार जालौर जिले के सियाणा कस्बे से शाम करीब 5:30 बजे एक ट्रैक्टर में सवार होकर गांव के मीणा समाज के 28 लोग निकले। ये सिरोही जिले के शिवगंज तहसील में स्थित गौतम ऋषि के मेले में हिस्सा लेने के लिए निकले थे। शाम करीब 7:30 बजे के आसपास अंदौर और सगालिया के बीच में उनका ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में गांव की ही महिला चौथी मीणा, बच्ची हेतल मीणा, और युवक संदीप मीणा की मृत्यु हो गई।

वही ट्रैक्टर में सवार शेष 25 लोग घायल हो गए। इन्हें सिरोही चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सिरोही विधायक संयम लोढ़ा सिरोही जिला चिकित्सालय चिकित्सालय में पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। वहीं जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल भी जिला चिकित्सालय में पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
-मीणा समाज का सबसे प्रसिद्ध मेला है
सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के पोसालिया क्षेत्र में पड़ने वाले गौतम ऋषि तीर्थ में मीणा समाज का प्रसिद्ध मेला लगता है। 3 दिन चलने वाले इस मेले में मीणा समाज के पाली, सिरोही और जालौर जिले के लोग हिस्सा लेते हैं। ये वर्ष भर उनके परिवार और समाज में देहावसान हुए लोगों के अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं। मीणा समाज के लिए यह मेला सबसे पवित्र होता है।

उनकी आस्था है कि मेले में विशिष्ट दिन और विशिष्ट टाइम पर गंगा का अवतरण होता है। इसी गंगा में वह अपने परिवार जनों की अस्थि का विसर्जन करते हैं। इस वर्ष ये मेला गुरुवार को शुरू हो गया है। ये 15 अप्रैल तक चलेगा। 14 अप्रैल को सुबह यहां गंगा अवतरण होना है। इसी मेले में हिस्सा लेने के लिए मीणा समाज के जालोर जिले के सियाणा कस्बे के लोग गौतम ऋषि आ रहे थे उस दौरान यह हादसा हो गया।