अजमेर दरगाह क्षेत्र से 3 साल की अपहृत बालिका बरामद, तीन आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र में अपहृत तीन वर्षीय बालिका को सोमवार को बरामद कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

दरगाह थाना प्रभारी नरेन्द्र ने बताया कि मूलतः उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद तथा हाल जयपुर निवासी अनीश खान ने थाने पर आकर रविवार को रिपोर्ट दी कि उनकी तीन साल की मासूम बच्ची दरगाह में जियारत के लिए आई थी, जिसे अगवा कर लिया गया।

अज्ञात के खिलाफ प्राप्त शिकायत के आधार पर दरगाह थाना पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम शुरू किया और अपराधियों तक पहुंच गई। पुलिस ने उत्तरप्रदेश में रामपुर जनपद के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बच्ची को दस्तयाब किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अकील (22), निवासी थाना अजीमनगर, हबीब खान (19) निवासी थाना स्वार तथा मोहम्मद आशिफ (27 निवासी थाना पटवाई, जनपद रामपुर है। पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

अजमेर जिले के किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र के मालियों की ढाणी रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सोमवार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। मृतक की पहचान किशनचंद शर्मा (35) निवासी वार्ड 4 रामदेव कालोनी, गांधीनगर थाना किशनगढ़ के रूप में हुई है। मृतक पिछले कुछ दिनों से बीमारी से पीड़ित था।

लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट

अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरेआम लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लूट की चार वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी सरेआम बाजार में राहचलती अथवा खरीदारी करने वाली महिलाओं को निशाना बना रहे थे।

ताजे मामले में आरोपियों ने महिला से सरेआम नथ लूटने का अपराध घटित किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी नशे के आदि है और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पहले लूट करते, फिर उसे सुनार को ओनेपौने दाम में बेचकर पैसे बना लेते। गिरफ्तार बदमाशों में पवन जाट (24), ओमप्रकाश माली (34) निवासी सुरसुरा, रूपनगढ़ तथा राहुल सोनी (31) निवासी गांधीनगर, किशनगढ़ हैं।