माली में आतंकवादियों के साथ झड़पों में 33 सैनिकों की मौत

33 soldiers killed in clashes with militants in Mali
33 soldiers killed in clashes with militants in Mali

बमाको। पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के गाउ क्षेत्र में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई झड़पों में 30 से अधिक सैनिकों की मौत हो गयी।

मीडिया ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सैकड़ों आतंकवादियों ने तेसित शहर में एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर हमला कर दिया जिसमें 22 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी।

मीडिया न्यूज के मुताबिक इस हमले में 33 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए। इस हमले में 20 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

गौरतलब है कि माली में 2012 में स्थिति उस समय बेहद खराब हो गईं जब तुआरेग आतंकवादियों ने देश के उत्तरी हिस्सों पर कब्जा कर लिया था। यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब फ्रांस भी इस संघर्ष में शामिल हो गया।