देशवाली एकता दिवस पर देशवाली समाज की 380 प्रतिभाओं का सम्मान

अजमेर। देशवाली एकता दिवस के मौके पर देशवाली समाज की ओर से जवाहर रंगमंच में बुधवार को देशवाली प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देशवाली समाज की 380 प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि आरपीएससी से कॉमर्स में स्कूल व्याख्याता परीक्षा के टॉपर मोहम्मद रईस ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को संवारने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है।

समारोह में एडीओ शौकत अली देशवाली ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ–साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है।

समारोह में एग्रीकल्चर विभाग से सेवानिवृत्त सिद्दीक मोहम्मद ने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने की बात कही। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कमरुद्दीन सांखला ने कार्यक्रम में आयोजकों के हौसले को बढाया साथ ही प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के साथ उनके लिए केरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन करने का सुझाव दिया। देशवाली विकास बोर्ड के पूर्व सचिव राजुद्दीन बेहलिम, राजस्व मंडल के अधिवक्ता शहाबुद्दीन सांखला सहित अन्य अतिथियों ने कुरूतियों का खात्मा कर शिक्षा से जुड़ाव की बात कही।

इस दौरान देशवाली विकास बोर्ड के सचिव बदरुद्दीन, साहिल राज़ा देशवाली, सरवाड़ नगर पालिका के पार्षद शाहिद, अरड़का के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अलाउद्दीन खान, सनीफ़ खान, बहादुर खान, मोइनुद्दीन, पशु चिकित्सक रफीक खान, शमशेर खान, रईस खान, जब्बार चीताखेड़ा, यूनुस खान सरवाड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।