उदयपुर में युवक की हत्या के मामले में महिला सहित 5 आरोपी अरेस्ट

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिछले दिनों हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि गत दो फरवरी को क्षेत्र के बड़ापुरा निवासी मदन मोहन उर्फ टोनी पाटीदार (30) की शव बरामद किया था जिसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे।

मृतक मदन मोहन पाटीदार को आरोपी कस्बे के सरकारी हॉस्पिटल के बाहर छोडकर फरार हो गए थे। जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव ने बताया कि 1 फरवरी को मदन मोहन पाटीदार अपने घर से निकला लेकिन वह शाम को अपने घर नहीं पहुंचा। वहीं, दूसरे दिन मदन मोहन पाटीदार का शव भींडर कस्बे के हॉस्पिटल के बाहर होने की सूचना पत्नी सहित परिजनों को मिली।

पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका से छानबीन शुरू की। हांलाकि एक बार पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंट करार दे दिया लेकिन विधायक उदयलाल डांगी की दखलअंदाजी के बाद पुलिस ने दुबारा हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस को जानकारी मिली कि राज गुर्जर और अंजू बिलाला ने मिलकर मदन मोहन पाटीदार को हनी ट्रेप के मामले में फंसाने की कोशिश की। इसके बाद राजू गुर्जर के अन्य साथी पाटीदार को उठाकर ले गए और मारपीट की साथ ही छह लाख रुपए देने की बात की लेकिन मारपीट के दौरान उसके चोटे अधिक आने से पाटीदार को हॉस्पिटल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने जब राजू गुर्जर और अंजू बिलाला को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वे पाटीदार से रुपए हड़पना चाहते थे। ऐसे में पुलिस ने दोनों के बयानों के आधार पर अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजू उर्फ राजमल गुर्जर (31), पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पप्पी (31), रतन सिंह उर्फ रतन देवड़ा (28) निवासी थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़, अनीश (24) निवासी थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ एवं महिला अंजू उर्फ हिना (30) निवासी जीरापुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फाइनेंस कंपनी के एजेंट से चाकू की नोंक पर हुई लूट मामले में तीन अरेस्ट

उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के वसूली अभिकर्ता के साथ चाकू की नोंक पर एक लाख पन्द्रह हजार रुपए नकद एवं अन्य दस्तावेज की लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि घटना के संबंध में शुक्रवार को पहल फाइनेंशियल सर्विसेज में कलेक्शन एजेंट देवेंद्र सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट में बताया कि वह देबारी स्थित कंपनी की शाखा से लौट रहे थे कि मेहरों का गुड़ा इलाके में एक बाइक पर आए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक के आगे बाइक लगा कर रुकवाया।

उनमें से एक ने उसकी बाइक की चाबी निकाल कर फेंक दी और दूसरे ने चाकू से डरा कर जेब में रखे 10 हजार एवं बैग में रखे कलेक्शन के 1.05 लाख रुपए, आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी कार्ड, तीन एटीएम, क्रेडिट कार्ड एवं आरसी छीन कर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं गुप्त रूप से प्राप्त सूचना पर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी आफताब हुसैन के विरुद्ध 12 व फरदीन शेख के विरुद्ध मारपीट, लूट एवं आर्म्स एक्ट के 25 प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।