लोनी : फ्रिज में करंट उतरने से पांच बच्चों समेत 6 लोगो की दर्दनाक मौत

6 killed including 5 children after short circuit at loni in ghaziabad
6 killed including 5 children after short circuit at loni in ghaziabad

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में कोहरे की वजह से सोमवार सबुह 6 लोगों की मौत के बाद एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में करंट लगने से पांच बच्चो समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फिर यह पूरे कमरे में फैल गई। लेकिन अभी ये कहना मुश्किल है कि मौत आग से या फिर दम घुटने से हुई।