रिक्त पदों पर 601 चिकित्सकों को राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में किया गया नियुक्त

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त पदों पर 601 चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर पोस्ट ग्रेजुऐशन, पीसीपीएनडीटी कोर्स आदि उच्च प्रशिक्षण पूरा कर चुके और विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत चिकित्सकों को राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों, ट्रोमा सेंटरों, क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सैटेलाइट अस्पतालों, फर्स्ट रैफरल युनिट वाले स्वास्थ्य केन्द्रों व सिटी डिस्पेंसरीज पर यह चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

सिंह ने बताया कि अब चिह्नित 160 फर्स्ट रैफरल युनिट वाले 97 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 63 अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक कार्यरत होंगे। इन केन्द्रों पर स्त्रीरोग, शिशु रोग और निश्चेतना विशेषज्ञ नियुक्त करने की आवश्यकता पूरी हो गई है साथ ही 23 विशेषज्ञ चिकित्सकों को ट्रोमा सेंटरों पर भी नियुक्त किया गया है।

बड़ी संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सकों जिनमें मातृ-शिशु सेवाएं, रेडियोलॉजिस्ट, सोनोलॉजिस्ट, विशेषज्ञ चिकित्सकों के एकसाथ पदस्थापन से प्रदेश में आमजन को और अधिक सुदृढ़ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।