गाजियाबाद में टाटा सूमो कार नहर में गिरी, सात की मौत

7 killed as car roll down a roadside gorge in Ghaziabad after child disengages hand brake

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के विजय नगर इलाके में एक सूमो कार के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सूमो कार में सवार लोग शुुुक्रवार रात एक शादी में शरीक होने जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक -24 पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान जाम से बचने के लिए चालक ने वाहन को हाईवे से नीचे उतार दिया, लेकिन रिवर्स करते समय वाहन अचानक नाले में गिर गई।

कार में चालक समेत 12 लोग सवार थे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।