बिहार में कोरोना संक्रमण ने 15 और लोगों की मौत

709 people deaths due to corona infection in Bihar
709 people deaths due to corona infection in Bihar

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और इस कड़ी में 15 और लोगों के प्राण गंवाने से राज्य में ऐसे मृतकों की संख्या बढ़कर 709 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पटना और नालंदा जिले में सबसे अधिक चार-चार लोगों की कोविड-19 का शिकार होने से मौत हो गई है। वहीं, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नवादा, रोहतास, सारण, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है।

इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 166 लोग जान गवां चुके हैं। वहीं, भागलपुर में 48, गया में 42, नालंदा में 33, रोहतास में 32, मंगेर और मुजफ्फरपुर में 28-28, भोजपुर, सारण और वैशाली में 25-25, पूर्वी चंपारण में 23, बेगूसराय और समस्तीपुर में 22-22, दरभंगा में 19, सीवान और पश्चिम चंपारण 15-15, नवादा में 14 तथा अररिया और सीतामढ़ी में 10-10 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह कैमूर में नौ, बक्सर, कटिहार और खगड़िया में आठ-आठ, औरंगाबाद, जहानाबाद, मधेपुरा और सुपौल में सात-सात, जमुई, किशनगंज और मधुबनी में छह-छह, अरवल, बांका और पूर्णिया में पांच-पांच, लखीसराय और शेखपुरा में चार-चार, गोपालगंज और सहरसा में दो-दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।