गणतंत्र दिवस पर अजमेर में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण

अजमेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं, स्कूलों समेत अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया।

राजस्थान लोकसेवा आयोग के अजमेर मुख्यालय पर आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संविधान में निहित उच्च आदर्शों, मूल्यों एवं कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। अजमेर डेयरी में अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पवित्र मौके पर अजमेर डेयरी दूध एवं दूध उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के लिए स्वयं को समर्पित करने की भावना रखती है।

संभागीय आयुक्त कार्यालय व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में प्रशासक संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में सीएमडी एनएस निर्वाण, जिला परिषद में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, नगर निगम में महापौर बृजलता हाडा, कलेक्ट्रेट में कलक्टर अंशदीप, केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी में कुलपति, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति अनिल शुक्ला, अजमेर विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उप निदेशक भानू प्रताप सिहं गुर्जर ने फहराया। आदि ने ध्वजारोहण कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। अजमेर की विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया।

अजमेर में गणतंत्र दिवस पर सतीश कुमार सैनी समेत 64 सम्मानित

गणतंत्र दिवस : अजमेर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण