कोटा : पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते 8 बदमाश अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा पुलिस ने एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए आठ बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि उद्योग नगर थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार को सूचना मिली कि चित्तौड़ हाईवे के मगरमच्छ नाले के पास कुछ बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए से बैठे हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं।

चौधरी ने बताया कि इसके आधार पर पुलिस की एक टोली ने चित्तौड़ हाईवे पर मगरमच्छ नाले के पास घेराबंदी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया जो कोटा की विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए बदमाश बारां-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर भारत पेट्रोलियम कंपनी के एक निजी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की आंख में मिर्ची झोंक कर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने उनके पास से मिर्च पाउडर सहित चार तलवार, एक चाकू, लोहे के पाइप, लाठियां आदि हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों में शोएब खान (25), मुशर्रफ (21), फैजल (24),गजनफ़्फ़र अली उर्फ गज्जू (24), डेविड वर्मा उर्फ मोंटी (24), अदनान अली (20), गुलरेज खान उर्फ गज्जू लाला (21), शाहरुख बल्ला (28) शामिल है।