मैक्सिको में राजनीतिक कार्यक्रम का मंच गिरने से 9 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के उत्तरी प्रांत नुएवो लियोन में राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मंच के गिर जाने से एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब केंद्र-वामपंथी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज़ मेनेज़ सैन पेड्रो गार्ज़ा गार्सिया शहर में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान मंच अचानक गिर गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री मेनेज को गिरने से कोई चोट नहीं आई और घटना के बाद उन्हें समर्थकों से बात करते देखा गया लेकिन उनकी पार्टी के कई सदस्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

मेनेज ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि हवा के तेज झोंके की वजह से मंच गिर गया।बीबीसी के अनुसार फुटेज में स्पष्ट रूप से वह क्षण दिखाई दे रहा है जब मंच पर कई लोग मौजूद थे और मंच का एक हिस्सा ढह गया।