सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार घर के नौकर ने ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया ।पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। मामले की शिकायत बच्ची के परिजनों ने भटगांव थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकर रोज की तरह आज भी घर में काम करने आया था। अकेली बच्ची को दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ घृणित हरकत की घटना की। इस बारे में जानकारी बच्ची ने अपने परिजनों दी। परिजनों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत
रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला छाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम तेंदुमुड़ी का रहने वाला महेत्तर राम राठिया (60) अपने साथी आयोध्या राम राठिया के साथ शनिवार को गांव के हेमंत सिंह राठिया की बारात में शामिल होने ग्राम नंगोई गया था।
बारात में खाना खाकर दोनों साथी रात साढे़ 12 बजे वापस घर लौट रहे थे, कि वापसी में कुडे़केला जंगल ढाबा के पास मेन रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में मेहत्तर सिंह राठिया के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं उसके साथी के नाक, मुंह सहित उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट पहुंची।
घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106(1), 125(ए) 281 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और आरोपी वाहन चालक का पता लगा रही है।