जैकलीन फर्नांडीस ने कान्स फिल्म फेस्टिबल में बिखेरा जलवा

कान्स। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जलवा बिखेर दिया।

इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 काफी चर्चा में है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपना जलवा बिखेर रहे हैं।फ्रांस के रिवेरा शहर में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में जैकलीन फर्नांडिस ने अपना जलवा बिखेरा है।

78वें कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन जैकलीन फर्नांडीज ने रेड सी फिल्म फाउंडेशन की वीमेन इन सिनेमा पहल के तहत आधिकारिक तौर पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।

उन्होंने सफेद शर्ट, सिल्वर टच वाले पैंट और कमर तक फैले मेटैलिक चेन वाले खास लुक में एंट्री ली। बालों को स्लीक बन में बांधकर, मैचिंग इयररिंग्स और ब्लैक पंप्स के साथ जैकलीन का लुक काफी शानदार रहा।

जैकलीन को ‘वीमेन इन सिनेमा’ इनिशिएटिव के तहत दुनिया भर से चुनी गई छह खास महिलाओं में शामिल किया गया। यह पहल रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ओर से शुरू की गई है। इस सम्मान के साथ जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, रेडसीफिल्म के साथ कान्स का पहला दिन महिला कहानीकारों को बढ़ावा देने वाली पहल वुमेन इन सिनेमा में सम्मानित होकर खुश हूं। गौरतलब है कि कान्स फेस्टिवल का उद्घाटन 13 मई को हुआ है। कान्स फिल्म फेस्टिबल 24 मई तक चलेगा।