बेंगलूरु। अमरीका के टेक्सास में एक भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की उसके सहकर्मी ने बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि भारतीय समयानुसार आज पीड़ित सैमुअल बुलेवार्ड स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल मैनेजर चंद्रमौली नागमल्लैया (50) पर क्यूबा के नागरिक योर्डानिस (कोबोस) मार्टिनेज़ को खराब वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने को कहा जिससे उग्र होकर उसने बेरहमी से नागमल्लैया की हत्या कर दी। यह घटना उनके परिवार के सामने हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हमला नागमल्लैया की पत्नी और बेटे की आंखों के सामने हुई। मार्टिनेज़ ने कथित तौर पर चाकू से नागमल्लैया का सिर कलम कर दिया और उसे पार्किंग क्षेत्र में ले गया और बाद में कूड़ेदान में डाल दिया। डलास के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मार्टिनेज़ को घटनास्थल पर खून से लथपथ और हथियार पकड़े हुए पाया।
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कैपिटल मर्डर का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अपना अपराध कबूल भी कर लिया और डलास काउंटी जेल में रखा गया है, जहां उसे मौत की सज़ा हो सकती है।
ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और जांच पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।
इस घटना ने टेक्सास और अन्य जगहों पर भारतीय समुदाय को बेहद परेशान कर दिया है, जिससे अमरीका में प्रवासी कामगारों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।