महिंद्रा ने 1.84 लाख रुपए तक घटाए कारों के दाम

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने मंगलवार को अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.84 लाख रुपए तक की कमी करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि इसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का लाभ देने के अलावा त्योहारी छूट भी शामिल है।

ग्राहकों को बोलेरो कैंपर पर 93 हजार रुपए तक की जीएसटी कटौती के अलावा 35 हजार रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस प्रकार कुल छूट 1.28 लाख रुपए तक होगी। बोलेरो पिकअप पर 90 हजार रुपए तक की त्योहारी छूट के साथ 1.71 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी।

हर मॉडल पर घोषित छूट की राशि उनके मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।
मैक्स पिकअप एचडी की कीमत में 1.74 लाख रुपए तक (80 हजार रुपए की त्योहारी छूट समेत) और मैक्स पिकअक सिटी में 1.50 लाख रुपए तक (1.05 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट सहित) की घोषणा की गई है।

वीरो पर 1.05 लाख रुपए तक और सुप्रो पर 1.20 लाख रुपए तक की त्योहारी छूट के साथ इनकी कीमतों में क्रमशः 1.83 लाख रुपए और 1.84 लाख रुपए तक की कमी की गई है।

महिंद्रा ने इससे पहले 6 सितंबर को जीएसटी में की गई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को पहले ही देते हुए तत्काल प्रभाव से कुछ मॉडलों के दाम कम करने की घोषणा की थी। इन मॉडलों में बोलेरो/निओ, एक्सयूवी3एकसओ (पेट्रोल और डीजल), थार 2डब्ल्यूडी और थार 4डब्ल्यूडी (दोनों डीजल), स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन, थार रॉक्स और एक्सयूवी700 शामिल हैं।