श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कार के सड़क किनारे ट्रक से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरतगढ़-अनूपगढ़ राजकीय राजमार्ग पर चक 5-जीबी के पास करीब सवा दो बजे एक होटल के पास चालक ट्रक को सड़क से उतारकर पार्क करने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान अनूपगढ़ की ओर से तेज गति से आ रही एक कार उससे टकरा गई। इससे कार में सवार पांच युवक घायल हो गए।
वहां आस पास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को कार से निकाला तो दो युवकों की मौत हो चुकी थी। तीन घायल युवकों को उन्होंने सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया। बाकी दो घायलों को गंगानगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेंद्र उर्फ फौजी नायक (24), नरेश नायक (18) कालू उर्फ विनोद नायक (18) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में कार चालक जगदीश (25) और सुखदेव बावरी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक और घायल अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के चक 2-पीजीएम (बी) गांव के निवासी हैं।