मुंबई। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने मंगलवार को अभिनेता सिद्धांत कपूर से 252 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ मामले में पूछताछ की।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर आधारित एक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिद्धांत कपूर को तब समन भेजा गया जब कथित मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता मोहम्मद सलीम शेख उर्फ लवीश से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया। लवीश को हाल ही में दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।
एक अधिकारी ने कहा कि हमने सिद्धांत को समन भेजा था, जिसके बाद वह मंगलवार सुबह हमारे सामने पेश हुए। हमने उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया है। उन्हें इस शर्त पर घर जाने दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर वह उपलब्ध रहेंगे। पुलिस ने शेख के बताये गये लोगों को समन भेजा है ताकि उसके दावों की पुष्टि की जा सके और यह पता चल सके कि उनका ड्रग नेटवर्क से कोई संबंध है या नहीं।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि कपूर को पूछताछ और सत्यापन के लिए बुलाया था, और उनके खिलाफ अभी तक कोई औपचारिक आरोप नहीं है। सिद्धांत के अलावा, इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रमणि, जिन्हें लोकप्रिय रूप से ओरी के नाम से जाना जाता है,सहित कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे।
पुलिस ने इससे पहले ओरी को समन भेजा था, लेकिन उनके वकील ने बताया था कि वह शहर से बाहर हैं। ओरी को अब बुधवार सुबह पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होना है। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, कृपया ऐसी स्थितियों में मेरा नाम और छवि का उपयोग करने से बचें जिनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है।



