स्विट्जरलैंड के स्की रिज़ॉर्ट में लगी आग, कई की मौत, 100 जख्मी

जिनेवा। स्विट्जरलैंड के क्रैंस-मोंटाना स्की रिज़ॉर्ट के एक बार में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग जख्मी हुए हैं।

वैलिस कैंटन पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान स्थानीय समय के अनुसार लगभग 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नामक बार में आग लगी।

वैलिस कैंटन पुलिस प्रमुख फ्रेडरिक गिस्लर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्विट्जरलैंड के एक स्की रिज़ॉर्ट के बार में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान शुरू कर दी है। पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया है।

वाउड कैंटन पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद क्रैंस-मोंटाना स्की रिज़ॉर्ट चालू है। स्विट्जरलैंड में रूसी दूतावास ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि वह क्रैंस-मोंटाना में आग लगने के बाद की स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं। दूतावास के पास फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे पता चले कि कोई रूसी नागरिक की मौत हुई या जख्मी हुए हैं।