जीसीए व जीसीए गर्ल्स कालेज को MDSU का संगठक कालेज बनाने की मांग

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर व राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज बनाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्ट मंडल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष महिपाल गोदारा व महासचिव अंकित ने बताया कि संगठन कॉलेज बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। इस विषय पर विशेष संज्ञान नहीं लिया जा रहा। संगठक कॉलेज बनाने से अजमेर में उच्च शिक्षा में सुधार होगा और शिक्षकों की कमी दूर होगी। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों की संख्या में इजाफा होगा। मूलभूत सुविधाएं में भी बढ़ोतरी होगी।

एबीवीपी छात्र संघ संगठक बनाने को लेकर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के बाद राज्यपाल से भी मिलकर आए हैं। एबीवीपी के छात्र संघ की चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय वह कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राष्टीय कार्यकारणी सदस्य एवं विवि अध्यक्ष महिपाल, अंकित, प्रांत कार्यकारणी सदस्य दिनेश चौधरी, राजेंद्र, बंटी गुर्जर, खुशाल प्रजापति, मोनू प्रजापत, योगेश गुर्जर, राजेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।