करौली से चली एबीवीपी की न्याय पदयात्रा ने एक-तिहाई दूरी तय की

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, पेपर-लीक जैसी घटनाओं के विरूद्ध करौली से शुरू हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की न्याय पदयात्रा रविवार को अपनी यात्रा के चौथे दिन एक तिहाई दूरी पूरी कर दौसा जिले के लालसोट पहुंच गई।

यह पदयात्रा करौली से जयपुर तक निकाली जा रही है और दस अगस्त को जयपुर पहुंचेगी। कार्यकर्ताओं ने अब तक 60 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर ली है, अभी 121 किलो मीटर की यात्रा शेष है। आम जनसंवाद करती हुई यह यात्रा लालसोट पहुंची गई है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार के शासनकाल में प्रदेश की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। समाज का कोई भी वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। बेरोजगारी के चलते युवा परेशान हैं, भर्तियां जल्द आती नहीं और आते ही पेपर लीक की समस्या सामने आ जाती हैं। सरकार के नुमाइंदे कानूनी व्यवस्था को ध्वस्त करने में पूरी तरह से लीन हैं और सरकार भी इन घटनाओं की रोकथाम की जगह पीड़ितों पर ही दबाव बना रही है।

एबीवीपी जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री शौर्य ने कहा कि प्रदेश के व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है और यहां एक बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बदलाव आएगा और उस बदलाव की धुरी यह ‘न्याय पदयात्रा’ बनेगी।