गुजरात में एसीबी ने भू-राजस्व अधिकारी को 25 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB caught land revenue officer taking bribe of 25 lakhs in Gujarat
ACB caught land revenue officer taking bribe of 25 lakhs in Gujarat

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने अहमदाबाद ज़िले के धोलका शहर के एक वरिष्ठ भू-राजस्व अधिकारी और उसके बिचौलिए को 25 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने आज बताया कि धोलका के मामलतदार एच एम डामोर ने अपने एक बिचौलिए के ज़रिए निकटवर्ती बदरखा गांव में एक ज़मीन की माप में सुधार तथा इसे फिर से बिनखेती से खेती वाली भूमि का दर्जा दिलाने के लिए भूस्वामी से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसकी गुप्त शिकायत पर जाल बिछा कर एसीबी ने उन्हें उनके कार्यालय से 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ कल पकड़ा गया।

बिचौलिए जगदीश जे परमार के पास से बाक़ी के 5 लाख रुपए बरामद किए गए।