मुंबई में गोलीबारी मामले में फिल्मी हस्ती कमाल राशिद खान अरेस्ट

0

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने शनिवार को अभिनेता और फिल्म निर्माता कमाल राशिद खान (केआरके) को मुंबई के उपनगर अंधेरी स्थित एक आवासीय परिसर में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है।

केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया था और पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि गोलीबारी उनके लाइसेंसशुदा हथियार से हुई थी। पुलिस ने उनका हथियार जब्त कर लिया है और इसे बैलिस्टिक विशेषज्ञ की रिपोर्ट के लिए फॉरेंसिक वैज्ञानिक के पास भेजा जाएगा। इससे यह पता चल सकेगा कि हथियार का उपयोग कैसे किया गया और बंदूक से छूटे सूक्ष्म निशानों के मिलान से संदिग्धों को अपराध स्थल से जोड़ने में सहायता मिलेगी।

पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ओशिवारा फायरिंग मामले में कमाल खान से पूछताछ की जा रही है कि उनकी संलिप्तता कैसे और क्यों थी।

गौरतलब है कि यह घटना 18 जनवरी को ओशिवारा की नालंदा सोसाइटी में हुई थी, जहां दो गोलियां बरामद की गई थीं। इनमें से एक गोली इमारत की दूसरी मंजिल पर और दूसरी चौथी मंजिल पर मिली थी। पुलिस के अनुसार इनमें से एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है और दूसरा एक मॉडल का है।

सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने पाया कि गोलियां पास में स्थित केआरके के बंगले से चली होंगी। पूछताछ के दौरान केआरके ने दावा किया कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी बंदूक साफ कर रहे थे और उसकी जांच के लिए गोलियां चलाई थीं।