मणिरत्नम की फिल्म में डबल रोल निभाएंगी ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai to play double role in Mani Ratnam film
Aishwarya Rai to play double role in Mani Ratnam film

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आएंगी।

गुरु, बॉम्बे और रोजा जैसी कई कामयाब फिल्में बना चुके मणिरत्नम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पोन्नियिन सेलवन को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल प्ले कर रही है। फिल्म में ऐश्वर्या का डबल भी है।

हाल ही में फिल्म की टीम ने 50 दिन के मैराथन शेड्यूल को पूरा किया। मणिरत्नम ने कहा कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म को दो भागों में रिलीज करेंगे। इस फिल्म की कहानी देश के महान लेखक और कविताकार आर कृष्णमूर्ति कल्कि के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है।

करीब 500 करोड़ के बजट में मणि रत्नम निर्देशित इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार नजर आएंगे। मल्टी स्टारर फिल्म विक्रम, किर्थी, जयम रवि, जयराम और त्रिशा अहम रोल निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में प्रभु, विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे आर्टिस्ट सपोर्टिंग रोल्स में दिखेंगे।