गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के साथ नजर आयेंगे अजय देवगन!

Ajay Devgan will be seen opposite Alia in the movie Gangubai Kathiawadi!
Ajay Devgan will be seen opposite Alia in the movie Gangubai Kathiawadi!

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आयेंगे।

बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली इन दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बना रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, जो गंगूबाई का किरदार निभाएंगी। अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन की भी एंट्री हो चुकी है।फिल्म में वह अहम भूमिका में दिखेंगे।

चर्चा है कि अजय देवगन फिल्म में मुंबई के डॉन करीम लाला के रोल में नजर आ सकते हैं। अजय इससे पूर्व संजय लीला भंसाली के साथ हम दिल दे चुके सनम में काम कर चुके हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी किताब द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई पर आधारित है। हुसैन जैदी ने इस किताब का लेखन किया है। फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।