अजमेर ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर-92 हुई रिलीज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीस वर्ष पुराने बहुचर्चित छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर-92 आज रिलीज हो गई।

अजमेर ब्लैकमेल कांड के लिए बनने के साथ ही विवाद में आई अजमेर-92 फिल्म का प्रसारण दो बार स्थगित करने के बाद पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार आज 21 जुलाई को रिलीज हो गई। रिलायंस एन्टरटेनमेंट के लिए पुष्पेंद्र सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी में अथवा इनडोर की गई है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म के शुरुआत में अजमेर में शूटिंग के प्रयास हुए और कुछ शाट लिए भी गए लेकिन बाद में स्थानीय प्रशासन व सम्बंधित लोगों की बेरुखी के चलते यहां से पैक-अप कर लिया गया था।

अजमेर-92 के लिए दरगाह से जुड़े पक्षकारों के कड़े विरोध के कारण रीलिज दो बार टाली गई। उन लोगों का तर्क था कि कुछ लड़कों के कारण पूरी कौम को बदनाम नहीं किया जा सकता। दूसरे, ब्लैकमेल कांड जो हुआ, वह अजमेर के नजदीकी फार्म हाउसों आदि पर घटित हुआ। उससे पवित्र दरगाह को नहीं जोड़ा जा सकता। तीसरे, इस कांड में केवल मुस्लिम लड़के ही नहीं, हिन्दू लड़के भी शामिल रहे, उन्हें भी सामने लाना चाहिए। इस तर के तर्क ने फिल्म को विवादास्पद बना दिया।

आज अन्ततः फिल्म अजमेर-92 दर्शकों को देखने को मिलने जा रही है। इस फिल्म नए कलाकारों के साथ कुछ नामी कलाकारों ने भी किरदार निभाया है। अजमेर के सिनेमाघरों में भी फिल्म का प्रदर्शन होगा।