अजमेर : इन्टैक क्विज कॉम्पीटिशन में ऑल सैंट स्कूल विजेता

अजमेर। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टैक) अजमेर चैप्टर द्वारा रविवार को स्थानीय ऑल सेंट स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शहर के 21 स्कूलों के करीब 120 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें ऑल सैंट स्कूल की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिला।

इन्टैक चैप्टर अजमेर कन्वीनर राजेश गर्ग ने बताया कि ऑल सैंट स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा राउण्ड में बैठे प्रतिभागियों द्वारा हल किए। जिसके आधार पर सात टीमों का चयन किया गया। हर टीम में दो-दो विद्यार्थी थे। चयनित टीम को विरासत संबंधी अलग-अलग राउण्ड में प्रश्न पूछे गए।

भारतीय संस्कृति, कला एवं इतिहास संबंधी प्रश्नों के अलावा भूगोल, भाषा, नृत्य, लोकसंगीत, सैन्य शौर्य तथा विज्ञान व अंतरिक्ष के अलावा राजस्थान की धरोहर एवं इतिहास संबंधी उपलब्धियों को भी प्रतियोगिता में कवर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक महेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक प्रतियोगिता में 60 टीमों ने 45 मिनट में अलग-अलग विषयों से जुड़े जटिल सवालों के जवाब दिए। सबसे ज्यादा रोचक रेपिड राउण्ड रहा। जिसमें इंटेक्स सदस्य अनिल लोढ़ा विजय शर्मा एसपी कटारिया ने विजेता रही साथ टीमों से 15 मिनट में 45 सवाल पूछे। इससे पूर्व ऑडियो -विजुअल के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने इंटेक्स से जुड़ी लघु फिल्म देखी वही विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता के प्रारम्भ में स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया।अंत में इन्टैक सदस्य जिनेश सोगानी ने सभी का आभार जताया। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। जेपी भाटी, सुभाष चांदना, अजीत सिंह रतनू, लता शर्मा, योगिता टंडन सहित इंटेक्स सदस्यों ने सहभागिता निभाई।