अजमेर : कांग्रेस चुनाव समिति सदस्यों ने टिकट के दावेदारों से की बात

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज कांग्रेस राज्य चुनाव समिति के सदस्य लालचंद कटारिया एवं ममता भूपेश ने विधानसभा 2023 के लिए दावेदारों से व्यक्तिशः बात की। अजमेर जिले की आठ विधानसभाओं से उम्मीदवार बनने के लिए कांग्रेसजनों ने अपनी दावेदारी पेश की जिसके चलते सर्किट हाउस में आज मेला सा लग गया।

भूपेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टिकट वितरण का आधार जीतने वाले उम्मीदवार के नाम पर रहेगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मिशन 156 के तहत राज्य में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुशासित पार्टी है और टिकट वितरण में आलाकमान जिस किसी को टिकट देगा सभी कांग्रेसजन संगठित होकर उसे जिताने का काम करेंगे। उन्होंने अजमेर के संदर्भ में दावा किया कि यहां भी कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी होंगे।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों ने रिपोर्ट सौंपी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, ममता भूपेश तथा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं अजमेर संभाग के प्रभारी रामविलास चौधरी अजमेर उत्तर क्षेत्र के ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों तथा प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के मीटिंग में प्राप्त आवेदन पत्र प्रभारियों के समक्ष प्रस्तुत किए तथा उनके निर्देशानुसार सभी आवेदन पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन को सौंप दिए।