समाजसेवी महेश चौहान ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

अजमेर। कांग्रेेस ओबीसी प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजसेवी महेश चौहान का 63वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। शुभचिंतकों, मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

चौहान अपने जन्मदिवस पर शनिवार सुबह 9:30 बजे आशा गंज स्थित गोशालापहुंचे तथा गायों को हरा चारा व गुड खिलाकर दिन की शुरुआत की। दोपहर में मनवार समारोह स्थलपर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें सभी ईष्ट मित्र सपरिवार सम्मिलित हुए।

आदर्श नगर में महेश चौहान के समर्थकों ने केक काटा तथा जरूरतमंदों को खाद्य समग्री वितरित की। इस मौके पर गणमान्यजनों, बुजूर्गों ने चौहान कोजनसेवा में ​सक्रिय रहकर उत्तरोत्तर यश के भागी बनने का आशीर्वाद दिया। माली समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी चौहान को जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की।