अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शीघ्र होगा 10 लेन में क्रमोन्नत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर- किशनगढ़-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शीघ्र ही दस लेन में क्रमोन्नत होगा। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अजमेर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर चर्चा की जिसमें अजमेर-किशनगढ़-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को दस लेन में क्रमोन्नत करने, पाटन एवं दातरी में नवीन फ्लाईओवर स्वीकृत करने की मांग की थी।

चौधरी के अनुसार इस पर गडकरी ने सैद्वान्तिक स्वीकृत देते हुएये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही चौधरी ने गडकरी से स्टेट हाइवे संख्या-26, नसीराबाद-केकड़ी-देवली, स्टेट हाइवे संख्या-दो दौसा-दूदू-नागौर एवं किशनगढ़ से हनुमानगढ़ तक मेगा हाईवे को चालू बजट वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर विकसित करने, अजमेर पुष्कर सड़क मार्ग के मध्य स्थित पुष्कर घाटी में टनल निर्माण अथवा इस घाटी मार्ग को चौड़ा करने के लिए बजट का आवंटन करने, निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के किशनगढ़-ब्यावर के खण्ड मार्ग पर स्थित खरवा गांव पर स्वीकृत अंडरपास के स्थान पर नवीन फ्लाईओवर का निर्माण करने की मांग की।