कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी का नसीराबाद और पुष्कर क्षेत्र का तूफानी दौरा

अजमेर। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने आज नसीराबाद क्षेत्र के पीसांगन मे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। पीसांगन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, शिव प्रकाश गुर्जर, ब्लाक अध्यक्ष राकेश चौहान, पंचायत समिति सदस्य हरचंद खटाना, हुकुम चंद कुमावत, तेजुराम पोस्तवाल आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को विजयी बनाने का आव्हान किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में जेठाना के भाजपा नेता हनुमान गुर्जर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का अजमेर से पीसांगन मार्ग पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने पीसांगन गोबिंदगढ़ आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

चौधरी का पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से संवाद

पुष्कर विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पुष्कर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रुपनगढ की और नगर कांग्रेस कमेटी पुष्कर की बैठक पुष्कर में आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ व देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पुष्कर विधानसभा प्रभारी रामलाल शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली, दामोदर शर्मा, छीतरमल टेपण ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर संवाद किया और चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। संवाद कार्यक्रम में वक्ताओं ने सभी से एकजुट होकर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटने का आव्हान किया।

इस अवसर पर पुष्कर नगर कांग्रेस अध्यक्ष भागचंद गंगवाल, पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, रूपनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जीवन भाकर, टीकम शर्मा, गोपाल चौधरी, शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया, बैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुर्डिया, सावित्री प्रसाद गौत्तम, बेनिगोपाल मंत्री, भागचंद दग्दी, प्रमोद पाराशर, मधुसूदन पाराशर, रामकरण गुर्जर, राजुमल्लिक, गिरिश पाराशर, फूलचंद पाराशर सुरेश नाथ, भागचंद आदाली, पुष्कर नारायण आदाली, खेताराम नवल, प्रेमप्रकाश बाकोलिया, संजय दग्दी, सिद्दू डोळ्या, आलोक भारद्वाज, नारायण दायमा, टीकम परसोया, ओमप्रकाश तिगाया, रविशंकर धौलपुरिया, सलाम भाई, धमेन्द्र मेघवाल, योगेश पाराशर, पन्नलाल चौधरी, हरिभाई, केके दाधीच, गौरीशंकर पाराशर, विनोद पाराशर, जितेन्द्र गहलोत, सोनु नागौरा, रूपनगढ़ ब्लॉक कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मुंड, उपाधायक्स लाल चंद घेना, चतर्भुज माली, हरी जाखड़, रामचंद्र मुंड, मुख्तियार मिर्जा, मोहन माली, सोनू गुर्जर, सोनू रैगर, सांवर लाल पड़ौदा, महावीर सिंह राठौड़, रमेश गुर्जर, नोरत मेघवाल, केसरसिंह, धर्म नारायण, राजीव शर्मा, ललित मिश्रा, योगेश शर्मा, बटुक पाराशर, चांद उदय, ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, डीसीसी पदाधिकारी, पार्षद व पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पूर्व व वर्तमान जिला परिषद सदस्य, पूर्व व वर्तमान पंचायत समिति सदस्य, सरपंच अपनी टीम के साथ उपस्थिति रहे।

रामचंद्र चौधरी की जीत सुनिश्चित करने को जुटी अजमेर शहर जिला कांग्रेस