एडीए अध्यक्ष पद के लिए माली समाज लामबंद, महेश चौहान के नाम पर सहमति

अजमेर। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की ओर से राजनीतिक नियुक्तियों के हाल ही शुरू किए गए सिलसिले में अजमेर विकास प्रधिकरण में चैयरमेन पद को लेकर चल रही राजनीतिक जोर आजमाइश में अब माली समाज भी जुट गया है। अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, केकडी, किशनगढ, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में समाज की ओर से एडीए का नेतृत्व … एडीए अध्यक्ष पद के लिए माली समाज लामबंद, महेश चौहान के नाम पर सहमति को पढ़ना जारी रखें