अजमेर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत ने महारैली के जरिए दिखाया दम


अजमेर।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद सारस्वत की ओर से चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बुधवार को निकाली गई जनसंपर्क महारैली में वाहनों के काफिले और समर्थकों की मौजूदगी के जरिए दम खम दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी।

सिने वर्ल्ड से प्रांरभ होकर अजमेर शहर में करीब 10 किलोमीटर चली महारैली में पहली बार मतदान करने को उत्साहित 18 वर्ष उम्र पूरी कर चुके युवकों के हुजूम उमड पडा। वरिष्ठजनों, सभी जाति बिरादरियों के मतदाताओं ने रैली का मार्ग में जगह जगह भव्य स्वागत करते हुए ज्ञानचन्द सारस्वत को अजमेर उत्तर विधानसभा से विधायक बनाने का भरोसा दिलाया साथ ही आशीर्वाद दिया। मार्ग में महारैली के दौरान आमजन ने फूलों व समर्थकों ने जेसीबी पर चढ़कर मालाओं व फूलों से अपने प्रत्याशी का स्वागत किया। महारैली मुख्य बाजारों से निकली तो वहां ज्ञान सारस्वत को लोगों साफा पहनाकर, बुके व स्मृति चिन्ह देकर जीत की अग्रिम बधाई दी।

सिने वर्ल्ड से प्रांरभ हुई महारैली रीजनल चौरहा, भक्तिधाम, रामभवन, पुलिस लाइन, जयपुर रोड, सेंशन कोर्ट, बस स्टेंड होती हुई फ्लाईओवर से होती हुई गर्वमेंट कालेज चौराहा पहुंची। यहां से महारैली के काफिले ने केसरगंज में प्रवेश किया। गोलचक्कर, प्लाजा, मदारगेट, गांधी भवन, चूडी बाजार, आगरा गेट होते हुए बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर आम सभा में परिवर्तित हो गइ्र। ज्ञानचंद सारस्वत ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आपका साथी बनकर रहूंगा आप सभी जो मुझे अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया उस को इस प्रकार रखते हुए 25 नवम्बर को मतदान कर मुझे विजयी बनाए।

सीटी बजाकर माहौल को गरमाया

निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद सारस्वत का चुनाव चिन्ह सीटी है। महारैली में समर्थकों व जनता ने सीटी बजाकर प्रचार के माहौल को रोचक मोड पर ला दिया। हर युवा महिला पुरूष व दुकानदार मतदाता सब सीटी बजाते हुए नजर आए। आने वाली 25 तारीख को वेलिड नं. 9 पर चुनाव चिन्ह सीटी पर बटन दबाकर विजयी बनाने की घोषणा की।