अजमेर : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने निकाली रैली

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज नर्सिंग संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले नर्सिंग कर्मियों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से कलक्टर कार्यालय तक अपनी मांगों के समर्थन में गगनभेदी नारों के बीच रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की।

अजमेर में कर्मचारी संघ के जिला संयोजक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों का पिछले 25 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जरा सी जूं भी नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया कि आज मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन के साथ विशाल रैली का आयोजन करना पड़ रहा है। हमारी मांगों में संविदा कर्मचारियों का स्थाई करने, वेतन विसंगति से निजात दिलाने, सीनियर नर्सिंग कर्मियों का पदनाम बदलकर उन्हें राजपत्रित श्रेणी के समकक्ष लाने सहित 11 मांग है।

उन्होंने बताया कि सरकार अब भी नहीं चेती तो 23 अगस्त को जयपुर कूच के साथ महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी नर्सिंग स्टाफ छुट्टी पर जाएगा और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस दिन वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। किसी भी स्थिति के लिए स्वयं सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा।