अजमेर : ब्यावर में 205 किलोग्राम अवैध डोडा जब्त, एक अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की ब्यावर सदर थानापुलिस ने आज नाकाबंदी कर स्फिट डिजायर कार से 205 किलो 50 ग्राम अवैध डोडा जब्त किया है।

थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि मुखबिर की इतला पर माना की घाटी, बाड़िया चौराहा पर कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी लालाराम विश्नोई निवासी ग्राम डोली कलां, पुलिस थाना कल्याणपुरा, बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को देखकर विजयनगर की ओर भागने का असफल प्रयास भी किया पर पुलिस ने सजगता से आरोपी को दबोच लिया।

रेलवे लाइन पुलिया पर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन पुलिया पर आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अजमेर यूनिवर्सिटी के नजदीक रेलवे पुलिया पर बकरी चरा रहे चरवाहे ने शव को देखकर राहगीरों को एकत्र किया। फिर पुलिस को सूचना दी। एएसआई चांदसिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ छवि शर्मा भी आ गई।

मौका मुआना कर शव को कब्जे में लेने से पहले एफएस एल. टीम व डाग स्कावयड को भी बुलाया गया। सीओ छवि ने बताया कि शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है। मृतक का उल्टा हाथ भी कटा हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस जांच में जुटी है।