श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के 21 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

अजमेर। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को अखिल भारतीय शिक्षण शोध संस्थान भुणाबाय अजमेर में युवक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष जाजड़ा बीकानेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

महासभा के अजमेर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गील ने बताया कि बैठक के दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 मई 2024 को पुष्कर गौतम आश्रम में करने का प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें राधेश्याम शर्मा बड़गांव वाले को अध्यक्ष, रामोतार जोशी को मंत्री एवं ओम प्रकाश जोशी को कोषाध्यक्ष व बालकिशन शर्मा व शंभुदयाल व्यास को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

समाज की ओर से 21 जोड़ों का विवाह किए जाने का लक्ष्य रखा गया,जिसमें उपस्थित सदस्यों ने 21 जोड़े से अधिक होने की संभावना व्यक्त की गई। महासभा के सभी पदाधिकारी संबोधित कर सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए और सामूहिक सम्मेलन में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों पर मंथन किया।

बैठक में नारायण जोशी, महेश शर्मा, महेंद्र कुमार जोशी, नरेश कुमार जोशी, कुंज बिहारी शर्मा, दिनेश चाष्टा, केके जोशी, जगदीश प्रसाद शर्मा, दिनेश जोशी, भानु प्रकाश चतुर्वेदी, रामचंद्र शर्मा, अशोक त्रिवेदी, शिव प्रसाद गौतम, हेमचंद शर्मा, कैलाश उपाध्याय, राजाराम शर्मा, सावित्री प्रसाद गौतम, राजेश गौतम, पंकज जोशी, भगवती प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण दण्ड आदि मौजूद रहे।