केसरपुरा ग्राम पंचायत का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

नसीराबाद। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने सोमवार को ग्राम पंचायत केसरपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए गांव पहुंचने पर सरपंच शक्ति सिंह रावत ने उनका स्वागत किया

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत केसरपुरा के मॉडल खेल मैदान का निरीक्षण किया। संपूर्ण जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में केसरपुरा खेल मैदान की तर्ज पर खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। उन्होंने खेल मैदान के रखरखाव और निर्माण के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली।

संपूर्ण परिसर में वृक्षारोपण, ओपन जिम, बास्केटबॉल ग्राउंड, ट्रैक, स्टेडियम, वॉलीबॉल ग्राउंड, विद्युत व्यवस्था को देख ग्राम पंचायत केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत एवं संपूर्ण स्टाफ को धन्यवाद दिया।

उन्होंने ग्राम पंचायत केसरपुरा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की। अर्जुनपुरा खालसा में बने अमृत सरोवर एवं ग्राम कोटाज सार्वजनिक कम्युनिटी शौचालय आदि का निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण पाए जाने पर सभी कार्यों पर संतोष जताया।

निरीक्षण के दौरान गोपाल गर्ग (विकास अधिकारी पंचायत समिति पीसांगन), सांवर सिंह रावत (JTA), उमेद ओलानिया (सहायक विकास अधिकारी पीसांगन), अशोक पूनिया (ग्राम विकास अधिकार), तारा देवी (कनिष्ठ सहायक), जितेन्द्र कुमार वैष्णव (पंचायत सहायक), वार्ड पंच पूनम सिंह, वार्ड पंच प्रेम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, भागचंद सिंह, महेंद्र सिंह, बाबू सिंह, बलराम, गोपाल सिंह, गुमान सिंह, दयाल चंद, शायर सिंह, आदि उपस्थित रहे।