अजमेरा रियल्टी को मुंबई में आवासीय परियोजना के पुनर्विकास का ठेका

मुंबई। शेयर बाजार में सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसे मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक पुरानी सहकारी आवास समिति के पुनर्विकास का ठेका मिला है।

कंपनी की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बालकृष्ण सहकारी हाउसिंग सोसाइटी के पुनर्विकास की इस परियोजना से उसे 360 करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि उस इलाके में मकानों की मांग अच्छी है। संबंधित परियोजना क्षेत्र वर्सोवा मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास में है। कंपनी का अनुमान है कि वह उस जगह तीन बीएचके के फ्लैट का निर्माण करेगी जिनका कुल मिला कर कार्पेट क्षेत्र 90,700 वर्ग फुट होगा।

एआरआईआईएल के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र में पुरानी हाउसिंग सोसायटियों को आधुनिक आवासीय परिसंपत्ति वर्गों में पुनर्विकास और पुन: उपयोग करने की योजनाओं में घर खरीदारों के पुनर्निर्धारित हित द्वारा समर्थित नए अवसरों के द्वार खुल रहे हैं।