अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन कर सिरोही में निकाली शोभायात्रा

सिरोही। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां देशभर में उत्साह के साथ चल रही है इसी क्रम में सिरोही नगर के खण्डेलवाल समाज मंदिर और राधिका रेजिडेंसी स्थित हनुमानजी मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय मोहल्ला बस्ती के लोगों ने अयोध्या तीर्थ धाम से आए श्रीराम मन्दिर अक्षत कलश शोभायात्रा एवं पूजन का आयोजन धूमधाम से किया।

मुख्यालय स्थित सदर बाजार में खंडेलवाल समाज के श्री ठाकुरजी चारभुजाजी मंदिर प्रांगण में सोमवार शाम उमड़े धर्म प्रेमी सज्जनों,माता बहनों ने उमंग वह उल्लास के साथ अक्षत कलश पीले चावल और प्रभु राम के अयोध्या से आए राम मंदिर चित्र व पत्रक आदि का पूजन करके गाजे बाजो के साथ धूमधाम से सामेला किया। इससे पूर्व सभी लोग खंडेलवाल समाज छात्रावास से ढोल ढमाको के साथ नाचते झूमते शोभायात्रा के रूप में ठाकुरजी मंदिर पहुंचे जहां उपस्थित भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ और रामधुन गाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना प्रभु राम के संकीर्तन से सदियों का इंतजार खत्म होने पर खुशियां जताई।

प्रतिष्ठा तिथि गौरव, अस्मिता व आत्म सम्मान की 

इस अवसर पर व्यवस्था समिति के लोकेश खंडेलवाल ने जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी को हर्षोल्लास से मनाने का आवाहन करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें ये पुण्य अवसर का साक्षी बनने का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर सभी को राम मंदिर के 500 वर्षों का संघर्ष व बलिदान का स्मरण कराया।

शुभ दिवस की योजनाएं बनाई

ठाकुरजी मंदिर में आयोजन को भव्य बनाने के लिए तीन दिन पूर्व से महिला संकीर्तन, रामधुन, मेहंदी वितरण आदि के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी,नेनमल कूलवाल,चंद्रकांत खंडेलवाल, रोशन कूलवाल, सतीश कुमार, हरीश नाटाणी, महेंद्र खुटेटा, भरत धोकरिया, श्रवण खंडेलवाल, किरण, सुरेश, जितेंद्र, इंदरमल सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।

राधिका रेजिडेंसी क्षेत्र के लोग डीजे पर झूमे

आदर्श नगर लिंक रोड क्षेत्र में अक्षत पूजन के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा श्रीराम रथ के साथ भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु राधिका रेजिडेंसी क्षेत्र के हनुमान मंदिर पर पहुंचे, जहा मोहल्ला बस्ती समिति के साथ स्थानीय धर्मावलंबियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ, शंखध्वनि, घंटानाद व आरती करके प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर रामचंद्र प्रजापत, मदनलाल प्रजापत, भगवतसिंह, शैतानसिंह, अनिल प्रजापत, गोपाल रावल, नरेंद्र ओझा, शांतिलाल सुथार, भरत रावल, मांगीलाल, कमलेश वैष्णव, मोटाराम, कमलेश प्रजापत, प्रवीण छीपा, खुशाल खत्री, कुंदन प्रजापत, विशाल खंडेलवाल, सुरेश, पुष्पेंद्र, ललित लखारा, हर्ष माली, हर्षित अग्रवाल, आयना प्रजापत, पूजासिंह भायल, कविता, कंचन कुमारी, चेतना, डिंपल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।