डायलॉग सुनकर अक्षय ने साइन की दी थी फिल्म केसरी

Akshay signed the film Kesari after listening to the dialog
Akshay signed the film Kesari after listening to the dialog

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने एक डायलॉग से प्रभावित होकर फिल्म केसरी साइन की थी।

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को रिलीज हुये दो साल पूरे हो गये हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया। इसके साथ ही अपने पोस्ट में अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि कौन सी एक लाइन ही उनके लिए फिल्म को साइन करने के लिए काफी थी।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में फिल्म की झलकियां दिखाई गईं और अक्षय ने उसके कैप्शन में लिखा, 10000 आक्रमणकारियों के खिलाफ 21 सिख! इस फिल्म को करने के लिए सिर्फ ये एक लाइन मेरे लिए काफी थी। मेरे लिए ये एक बड़े सम्मान की बात थी।’

गौरतलब है कि फिल्म केसरी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में 21 सिखों की शौर्य कहानी को दिखाया गया था, जहां वो सब मिलकर 10 हजार अफगानी सैनिकों का अकेले सामना करते हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका थी।