अलवर : पत्नी के आत्महत्या करने की सूचना के बाद पति ने भी जान दी

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में बानसूर के गांव धीरपुर में एक विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात जवान ने भी अपने कार्यस्थल पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

जानकारी के अनुसार एक विवाहित महिला ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति बीएसएफ में जम्मू के कुपवाड़ा में तैनात है। पत्नी की मौत की खबर का पता चलते ही जवान ने भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पति पत्नी के एक साथ आत्महत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना भी बीती रात की है। घटना के कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र (27) पुत्र बुधराम यादव निवासी धीरपुर बीएसएफ में जम्मू के कुपवाड़ा में तैनात था। उसकी 22 फरवरी 2023 को अंशु निवासी रतनपुरा से शादी हुई थी। शादी के आठ महीने बाद ही दोनों पति-पत्नी ने एक साथ आत्महत्या कर ली। पत्नी ने अपने ससुराल में मंगलवार की रात घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और पति ने बीएसएफ में अपनी ही रिल्वावर से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी किन कारणों से आपस में मन मुटाव हुआ अभी तक इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। एसएचओ ने बताया कि अंशु के आत्महत्या की जानकारी मिली है। मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

चोरों ने दो दुकानों से नकदी एवं सामान चुराया

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र वीर चौक में बीती रात चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर दुकान में रखी नकदी एवं सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस दुकानकार की सूचना पर मौके पर पहुंची। दुकानदार ने बताया कि वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह दुकान में चोरी होने की सूचना मिली तो उसने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ दुकान में रखा सामान बिखरा मिला। चोरों ने दुकान में रखी करीब 60000 की नगदी सहित महंगे सामान पर हाथ साफ कर दिया वहीं पड़ोसी दुकानदार की दुकान से भी चोरों ने शटर तोड़कर नगदी एवं महंगे कपड़ों की चोरी की। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

63 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त

अलवर जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत 63 लाख 81 हजार रुपए बतायी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर विशेष अभियान के तहत मंगलवार देर रात दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर शीतल चेकपोस्ट के समीप एक ट्रक में भरकर ले जाई जा पंजाब निर्मित अंग्रजी को जब्त कर एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई 6300 लीटर अंग्रेजी शराब की कीमत 63 लाख 81 हजार रूपए है। इस मामले में अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राकेश (28) निवासी मोठी थाना खेरोदा जिला उदयपुर राज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।