अजमेर में अम्बेडकर जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई

अजमेर। भारतीय संविधान निर्माता तथा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज राजस्थान के अजमेर में बहुत ही आदर, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।

शहर में जिलाधीशालय के नजदीक अंबेडकर सर्किल पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा एवं कलेक्टर अंशदीप ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अजमेर शहर भारतीय जनता पार्टी की ओर से अंबेडकर सर्किल पर ही स्थापित प्रतिमा पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी की अगुवाई में अनेकों भाजपाईयों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अंबेडकर जयंती मनाई। प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने के बाद बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए गए।

अंबेडकर जयंती के मौके पर महापौर बृजलता हाडा ने धोलाभाटा स्थित कम्न्यूनिटी हॉल से आज सुबह एक वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संपन्न होगी। रैली में डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़ी आमजन को प्रेरित करने वाली झांकियों को भी शामिल किया गया।

इससे पहले अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य अतिथि सत्र न्यायाधीश कुशाल सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती मनाई गई और एकता का संदेश देते हुए बाबा साहब के विचारों को अमल में लाने तथा उस पर चलने की प्रेरणा दी गई।

इसके अलावा शहर के अनेकों स्थानों से भी अंबेडकर जयंती मनाए जाने के समाचार है। कुछ स्थानों पर अंबेडकर से जुड़े साहित्य व पुस्तकों का भी वितरण किया गया।