आंध्रप्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

काकीनाडा। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा मेें सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर पदलम्मा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर प्रथीपाडु के बाहरी इलाके में पदलम्मा मंदिर के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार आरटीसी सुपर लग्जरी बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर पंक्चर टायर को बदलने में व्यस्त थे, तभी तेज रफ्तार बस ने ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में मरने वालों की पहचान लॉरी चालक दसारी प्रसाद और उनके रिश्तेदार दसारी किशोर, क्लीनर नागैया और स्थानीय ग्रामीण राजू शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक, उसके रिश्तेदार, क्लीनर सभी बापटला जिले के नक्काबोक्कलापडु गांव के रहने वाले हैं, जबकि राजू प्रथीपाडु गांव का निवासी है। पुलिस ने बताया कि प्रथीपाडु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।