कोटा में एक और कोचिंग छात्र मेहुल वैष्णव ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के वैष्णव समाज के छात्रावास में रहने वाले नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र मेहुल वैष्णव (18) ने आज मध्यरात्रि कोे आसपास किसी समय फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि पिछले करीब दो महीने से कोटा में रह रहे मेहुल को सोमवार रात करीब 11 बजे तक छात्रावास में देखा गया था और उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया था। आज जब वह सुबह 11 बजे तक भी कमरे से बाहर नहीं निकला तो यहां रहने वाले अन्य छात्रों ने इस बारे में छात्रावास के प्रबंधकों को सूचना दी।

जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला तो मेहुल फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक छात्र उदयपुर संभाग के सलूंबर का रहने वाला था। कोटा में जून महीने में कोचिंग कर रहे छात्र की आत्महत्या करने की यह चौथी घटना है। आत्महत्या करने वाले छात्रों में से तीन छात्र नीट की तैयारी कर रहे थे जबकि एक जेईई की कोचिंग ले रहा था। छात्र मेहुल के कमरे से मृत्यु पूर्व लिखा पत्र बरामद नहीं हुआ है।