कोटा में एक और कोचिंग छात्र भार्गव मिश्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक ओर कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस महीने के पहले चार दिन में शहर में किसी कोचिंग छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत की यह दूसरी घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को किसी समय बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले कोचिंग छात्र बार भार्गव मिश्रा (17) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने पर जब कमरे का दरवाजा खोलकर मकान मालिक अंदर पहुंचे तब पता चला कि छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। वह करीब चार महीने पहले ही कोटा में कोचिंग के लिए आया था।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी एक कोचिंग छात्र मनजोत सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी और शुरूआत में यह बताया जा रहा था कि कोचिंग छात्र छात्र ने आत्महत्या की है।

इस बारे में पुलिस और हॉस्टल संचालक की ओर से मृतक छात्र मनजोत सिंह के पिता को फोन पर सूचना दिए जाने के बाद उन्हें प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके लौटने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाए।

मृतक छात्र के पिता और अन्य परिवारजनों के यहां आने के बाद प्रारंभिक जानकारी लेकर ही उन्होंने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताते हुए विरोध स्वरूप मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराने और उसका शव उठाने से इंकार कर दिया।